हिरासत में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, पुलिस से बदसलूकी का आरोप
उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला खान पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।
बता दें आज़म खान के बेटे पर बीते दिन ही मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी अजयपाल शर्मा की पुलिस ने उन्हें बुधवार को हिरासत में ले लिया है।
यह था मामला-
गौरतलब है कि मंगलवार को पहली बार आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद किया गया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के ऑफिसों में मौजूद दस्तावेजों को खंगाला गया।
अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी थी और पुलिस मदरसा आलिया से चोरी किताबों की जाँच कर रही थी कि इसी दौरान आज़म के बेटे अब्दुल्ला खान जांच में बाधा डालने लगे। जिसको लेकर उनके खिलाफ पुलिस में FIRदर्ज कराई गई। इस समय यूनिवर्सिटी के कैंपस में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
कब्जा हटाने का हुआ था आदेश-
पिछले दिनों रामपुर के एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना मोहम्मद जौहर अली यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ा आदेश दिया है। उपजिलाधिकारी ने यूनिवर्सिटी के अंदर जा रहे सार्वजनिक मार्ग से अनाधिकृत कब्जे को हटाने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा आजम खान को क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार व कब्जा मुक्त होने तक 9,10,000 प्रति माह की दर से 15 दिन के अंदर वादी लोक निर्माण विभाग को देने का आदेश दिया हैं।
यह भी पढ़ें: आजम खां के बेटे अब्दुल्ला रखते हैं दो पैन कार्ड, खुलासे के बाद बढ़ीं मुश्किलें
यह भी पढ़ें: पेन ड्राइव बम से उड़ेंगे ‘नमाजवादी’ पार्टी के चीथड़े!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)