डिप्टी एसपी पद पर हुआ आरुषि का चयन, जनपद का नाम किया रोशन

0

रायबरेली पीसीएस परीक्षा 2017 में डिप्टी एसपी पद पर चयनित होकर आरुषि मिश्रा ने जनपद का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले आरुषि मिश्रा ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2018 में देश में दूसरा स्थान पाकर जनपद को गौरवांवित किया था।

आरुषि मिश्रा ने अपनी आरंभिक शिक्षा सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से पूर्ण की थी। उन्होंने आईआईटी रुड़की से अपनी इंजीनियरिंग करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने का निर्णय लिया।

अपने इस निर्णय को मूर्त रूप देने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय-

आरुषि मिश्रा का कहना है कि कड़ी मेहनत लगन आत्मविश्वास और बड़ों के आशीर्वाद से सफलता अवश्य मिलती है।

बैलीगंज निवासी एडवोकेट अजय मिश्र और सेंट पीटर्स की शिक्षिका नीता मिश्रा की पुत्री आरुषि मिश्र अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन परिवार के सहयोग और शिक्षकों को देती हैं।

आरुषि मिश्र के मामा वरिष्ठ पत्रकार बी एन मिश्र का कहना है कि आरुषि बचपन से ही मेधावी थी और उसने आईसीएससी की दसवीं परीक्षा में भी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

पत्रकारों ने व्यक्त की ख़ुशी-

आरुषि की इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार मनोहर पांडे, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी, डॉ मधुसूदन मिश्रा, अशोक शर्मा, राजेश मिश्र, विनोद सिंह गौर, एडवोकेट धर्मेंद्र शुक्ल, सहित जनपद के पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों का सपना होगा साकार, मिलेगी सात लाख की स्कालरशिप

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग में निकली बंफर भर्ती, जल्द करें आवेदन

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More