बजट पर हमलावर हुए आप नेता संजय सिंह, कहा-सरकार अगली बार भीख मांगों योजना लाएगी
देश में 18 वीं लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा है. संसद में 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया और अब बजट को लेकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो रही है वहीं आज राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और कहाकि बजट में सरकार ने रेहड़ी और पटरी वालों की अनदेखी की है. विपक्षी पार्टियों के सांसद बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं और आसन के बीच कई बार तीखी बहस की स्थिति भी देखी गई.
मोदी मित्रों के लिए बनाया गया बजट- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार को रेहड़ी और पटरी वालों से नफरत क्यों है. सरकार नेमप्लेट लगवा रही है अगर सरकार को नेमप्लेट लगवानी ही है तो अम्बानी, आडानी, नीरव मोदी, विजय माल्या की लगवाएं. यूपी में इनका दर्द समझ में आता है, क्योंकि यहां पर यह सीटें हार गए है. इसके चलते इन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. लेकिन उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में ऐसा क्यों वहां तो इनको काफी फायदा हुआ है.
अभी हम जेल से आए है कल आपको जेल जाना है…
संजय सिंह ने कहा कि आपने तो जेल के बजट में ही कटौती है. जेल का बजट तो बढ़ा देते, क्योंकि अभी तो हम जेल से आये हैं और कल आपको जेल में जाना है. आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल में रखा है, इतना ही नहीं बंगाल के तीन- तीन मंत्रियों को भी जेल में रखा है. संजय सिंह ने अकारण भेदभाव करते हुए उन्हें टारगेट करने का आरोप लगाया है. कहाकि शिक्षा से इनको कोई लेना देना नहीं है. दिल्ली विश्वविद्यालय में तो यह अब मनुस्मृति पढ़ाने जा रहे हैं.
बड़ी कार्रवाई: भरौली चौराहा पर एडीजी, डीआईजी का छापा, दो पुलिसकर्मी समेत 18 गिरफ्तार
भीख मांगों योजना लाकर ढिंढोरा पीटेंगे…
सदन में संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार जिस तरह के बजट पेश कर रही है इससे यह साफ़ है कि सरकार आगामी कुछ सालों में भीख मांगों योजना लाएगी और उसे रोजगार से जोड़कर खूब ढिंढोरा पीटेगी. सच्चाई यह है कि आपने अपनी कुर्सी बचाने के लिए सभी विभागों के बजट में कटौती की है. और कुर्सी बचाने के लिए बिहार और आंध्रप्रदेश को दे दिया है.