AAP मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने त्यागा पद, BJP ने की थी इस्तीफे की मांग, जानें मामला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार में समाज कल्याण, सहकारिता और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, बीते दिनों एक ‘धर्मांतरण कार्यक्रम’ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में गौतम ने हजारों लोग बौद्ध धर्म अपनाने का संकल्प लेने और हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करते दिखाई दिए थे. इसके बाद वो विवादों के घेरे में आ गए थे और बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी.

राजेंद्र पाल गौतम ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो पन्ने का इस्तीफा ट्वीट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा

‘आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है. अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा.’

बीजेपी कार्यकर्ता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा

‘भगवान राम को, कृष्ण को गाली देने वाला हिंदू द्रोही राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफ़ा. कल जनता द्वारा केजरीवाल को गुजरात से भगाया गया, इसलिए दिल्ली आते ही इस्तीफ़ा लेना पड़ा. ये गुजरात की जनता की जीत है. ये हिंदुओं की जीत है. केजरीवाल गैंग की राम कृष्ण विरोधी सोच की हार है.’

बता दें वीडियो वायरल होने के साथ ही बीजेपी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निधाना साधते हुए उनसे राजेंद्र पाल गौतम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ‘गौतम की टिप्पणी उस नफरत को दर्शाती है, जो पार्टी के मन में समुदाय (हिंदुओं) के प्रति है.’

उधर, आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी. हालांकि, आप सूत्रों का दावा था कि सीएम केजरीवाल इसे लेकर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से बेहद नाखुश हैं.

Also Read: ओवैसी: मुस्लिमों को लेकर सरकार पर तंज, भागवत के बयान पर किया कंडोम का जिक्र