AAP का ऐलान, UP और बिहार में 3-3 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज है। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश और बिहार में तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
बिहार में ये होंगे AAP प्रत्याशी-
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘आम आदमी पार्टी की PAC ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिये तीन नामों पर स्वीकृति प्रदान की किशनगंज अलिमुद्दीन अंसारी सीतामढ़ी डॉ.रघुनाथ कुमार भागलपुर से ई.सतेन्द्र कुमार AAP के प्रत्याशी होंगे।’
उत्तर प्रदेश में ये होंगे AAP प्रत्याशी-
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी की PAC ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये तीन नामों पर स्वीकृति प्रदान की सहारनपुर से योगेश दहिया गौतमबुद्ध नगर नोयडा से प्रो.श्वेता शर्मा अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा AAP के प्रत्याशी होंगे।’
आप दिल्ली, गोवा, हरियाणा व पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर व गोव की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
बता दें कि किशनगंज व भागलपुर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को जबकि सीतामढ़ी में पांचवें चरण में 6 मई को चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: हिंदू बहनों के जबरन धर्म परिवर्तन मामले में सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले को लेकर ओवैसी ने तंज, पीएम बिरयानी खा कर सो गए थे क्या?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)