आमिर-अमिताभ की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ ने तोड़े सारे रिकार्ड

अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। फिल्म की लागत 300 करोड़ है और इस फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस कमाई के बाद आमिर खान कि यह फिल्म पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े- टाय-टाय फिस्स हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

ठग्स ने कमाए पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा-

बॉक्स ऑफिस पर आज तक किसी भी फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग हासिल नहीं हुई थी।इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम पर ये रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन अब आमिर और अमिताभ की दमदार जोड़ी से सजी इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये फिल्म सबसे बड़ी दीवाली रिलीज, सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली यशराज की फिल्म और सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1060797868301139968

फिल्म को मिली दीवाली पर बंपर ओपनिंग-

साल 2014 में आई शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ है, इस फिल्म ने पहले दिन करीब 44.97 करोड़ रुपए की कमाई की थी।  इसके बाद साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ 40.35 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी वहीं, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ थी। इस फिल्म ने पहले दिन 24.3 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)