2019 में हनुमान करेंगे भाजपा की लंका का दहन : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी सांसद संजय (Sanjay) सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान की जितनी दुर्गति रावण ने नहीं की उससे कहीं अधिक दुर्गति भाजपाईयों ने कर डाली हैं। इसलिए हनुमान जी 2019 में भाजपा की लंका में आग लगाकर इन्हे हिंद महासागर में डालने का काम करेंगे।
संजय सिंह ने काशी में कोर्रिडोर मामले में कहा कि काशी से लेकर अयोध्या तक भारतीय जनता पार्टी का बाबरशाही व नादिरशाही रुप सबके सामने है।
Also Read : पी.एल.पुनिया : रावण की लंका की तरह ही हनुमान जी करेंगे BJP का नाश
भाजपा ने काशी में पुराने ऐतिहासिक मंदिरों को तोड़ दिया और अयोध्या में सौ से अधिक मंदिरों को तोड़े जाने का नोटिस दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने पीएल पुनिया ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
हनुमान जी की जाति को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से हो रही बयानबाजी पर पीएल पुनिया ने निशाना साधा। पीएल पुनिया ने कहा कि जिस तरह से रावण ने हनुमानजी का अपमान किया था, ठीक वही काम बीजेपी भी कर रही है।
Also Read : भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन को तैयार शिवपाल
बाराबंकी पहुंचे पीएल पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर बीजेपी के तमाम मंत्री, सांसद और विधायक हनुमान जी की जाति को लेकर गलत बयानबाजी करने में जुटे हैं। पुनिया ने कहा कि हनुमानजी की जाति बताकर बीजेपी ठीक उसी तरह का काम कर रही है, जैसे रावण ने लंका में हनुमानजी के साथ किया था।
इसलिए जैसे रावण की लंका को हनुमानजी ने जला दिया, ठीक उसी तरह ही हनुमान जी बीजेपी सरकार का भी हाल करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)