पीएम मोदी के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी, किया UCC का समर्थन; कही ये बात

0

समान नागरिक संहिता को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने बुधवार को कहा कि सैद्धांतिक तौर पर उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (UCC) का समर्थन करती है, लेकिन इस मुद्दे पर सभी धर्मों से चर्चा कर आम सहमति बनानी चाहिए. संविधान का अनुच्छेद 44 भी इसका समर्थन करता है.

UCC को लेकर सभी पक्षों के साथ हो चर्चा- APP…

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, पार्टी सैद्धांतिक रूप से यूसीसी का समर्थन करती है, लेकिन यह मुद्दा सभी धर्मों से जुड़ा है, इसलिए इस मुद्दे को लेकर सभी पक्षों से व्यापक चर्चा होनी चाहिए और आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली सरकार में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर मतभेद की स्थिति देखने को मिली है.

वहीं, विपक्षी एकता के मुद्दे पर बात करते हुए पाठक ने कहा कि आज देश में जो हालात हैं, उससे यह जरूरी हो गया है कि सभी विपक्षी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें और बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकें, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि क्या होता है. कांग्रेस पार्टी का अन्य विपक्षी दलों के प्रति रवैया.

AAP बोली- सब कुछ कांग्रेस पर निर्भर…

उन्होंने कहा, आगे देखते हैं ये कैसे होता है अभी तक हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. सबकुछ कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता है. वहीं, आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर पाठक ने कहा कि देखते हैं आगे कैसे होता है आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी इसमें कोई दो राय नहीं है….आगे क्या होगा कि आने वाला समय बताएगा. जुलाई में शिमला में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के सवाल पर आप नेता ने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है. उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है.

केंद्र सरकार के बिल को लेकर मतभेद…

दरअसल, विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हो गई हैं. आम आदमी पार्टी ने विपक्षी पार्टियों से उस विधेयक का विरोध करने को कहा है जो अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार लेकर आई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि विपक्षी पार्टियों को संसद में इसका विरोध करना चाहिए वरना आगे चलकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में भी दिल्ली जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है.

Also Read: 72 हूरें पर चकराया सेंसर बोर्ड! फिल्म पास पर ट्रेलर से आपत्ति, नाराज मेकर्स ने चुपके से किया रिलीज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More