जुए में दांव पर बीवी बच्चों को लगाया, हारने पर पत्नी ने दे दिया तलाक
एक युवक ने जुए में अपनी बीवी और दो बच्चे दाव पर लगा दिए। वह तीनों को हार गया, जीतने वाला युवक उसके घर गया और महिला और दोनों बच्चों से अपने साथ चलने को कहा। इस बात पर महिला ने ऐतराज जताया, विरोध किया और शोर मचा दिया। पंचायत हुई तो पंचायतियों ने फैसले में एक बच्चे को जीतने वाले जुआरी को देने का ऐलान कर दिया। जीतने वाला जुआरी एक बच्चे को लेकर चला गया। पति की हरकत देखकर महिला ने उसे तलाक दे दिया। साथ ही उसने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
जुआरी पति को तलाक देकर की दूसरी शादी
नगर कोतवाली क्षेत्र के धमैड़ा में रहने वाली महिला ने बताया कि 2012 में उसका निकाह भूड़ क्षेत्र के रहने वाले मोहसिन से हुआ था। निकाह के बाद उसने दो बेटों को जन्म दिया। उसका पति जुआरी है। आरोप है कि सितंबर 2015 में उसका पति जुए में अपनी बीवी और दोनों बच्चों को हार गया। इसके बाद जुए में जीतने वाला व्यक्ति इमरान तीन साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया। वह महिला को जबरन अपने साथ ले जाने लगा, जिसपर महिला ने शोर मचा दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे। पंचायत हुई तो पंचायत ने जीतने वाले जुआरी को एक बच्चा देने का ऐलान कर दिया। जुआरी एक बच्चा साथ लेकर चला गया। उसके बाद महिला ने मोहसिन को तलाक दे दिया और चंदोड़ के एक युवक से निकाह कर लिया।
Also Read : पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या मामले की होगी सीबीआई जांच
पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई
महिला का आरोप है कि जब यह घटना हुई, वह लगातार एसएसपी, एसपी सिटी और थाना पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र देती रही, लेकिन किसी ने भी उसपर सुनवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने सीजेएम कोर्ट में आरोपी पति और पांच अन्य के खिलाफ याचिका डाल दी। सीजेएम ने महिला की याचिका पर सोमवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस की एक टीम उनकी तलाश के लिए भी गठन की गई है।
नवभारत टाइम्स