पटना के युवक ने बनारस के गेस्ट हाउस में लगाई फांसी तो पत्नी ने छत से कूदकर दे दी जान
सारनाथ क्षेत्र हरीश की फांसी पर लटका मिला शव
वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के अटल नगर कालोनी स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार की रात फांसी लगाकर हरीश नामक युवक ने खुदकुशी कर ली. वह पटना का रहनेवाला था. इस हादसे का दूसरा सबसे दुखद पहलू यह रहा कि युवक की फांसी लगाकर मौत की सूचना मिलने पर गोरखपुर में रह रही उसकी पत्नी ने भी मकान की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. इधर, सारनाथ में युवक के फांसी लगा लेने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची. मौके की जांच के बाद शव उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार युवक हरीश बागेश (28) पटना का रहनेवाला था. वह दो दिन पहले बनारस आया और सारनाथ थाना क्षेत्र के अटल नगर कालोनी स्थित गेस्ट में कमरा लेकर रह रहा था.
Also Read: काशी का प्रसिद्ध रथयात्रा मेला शुरू, निकली कालभैरव की भव्य शोभायात्रा
खोजते हुए पहुंचे रिश्तेदार तो हुई घटना की जानकारी
गेस्ट हाउस के संचालक ने पुलिस को बताया कि हरीश दो दिन पहले गेस्ट हाउस में आया था. रविवार की सुबह उसके रिश्तेदार उसे खोजते हुए पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वह हरीश को रात से ही फोन मिला रहे हैं और वह उठा नहीं रहा है. इसके बाद रिश्तेदार उसके कमरे के पास पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया, काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो हरीश की लाश पंखे की कुंडी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रही थी. इसके बाद रिश्तेदार ने संचालक को सूचित किया. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
दंपती की मौत से परिवारों में मचा कोहराम
पुलिस ने फंदे से शव को उतारा. रिश्तेदार को उसकी मौत पर भरोसा नहीं हुआ इसलिए आनन-फानन में वे युवक को अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से युवक और उसकी पत्नी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एक ही परिवार के पुत्र और बहू की अचानक मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है. पुलिस युवक के खुदकुशी के कारण का पता लगा रही है. परिवार के अन्य लोग वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं.
बेरोजगारी की कहानी, दो साल में खत्म हो गई कहानी
युवक हरीश के कमरे से पुलिस को गांजा, सिगरेट, लाइटर, पर्स और मोबाइल मिला. परिजनों के अनुसार वह बेरोजगारी से परेशान था इसके कारण उसने अवसादग्रस्त होकर जान दे दी. हरीश ने करीब दो वर्ष पहले गोरखपुर के कैंट थाना के बिस्मिल पार्क के सामने सचित हॉस्पिटल पार्क रोड की रहने वाली संचिता शरण (28) से लव मैरिज की थी. एमबीए की पढ़ाई करने के बाद हरीश मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था. संचिता की तबीयत खराब होने की वजह से उसने नौकरी छोड़ दिया था और ससुराल में अपने ससुर रामशरण श्रीवास्तव के घर रहने लगा था. पुलिस को राम शरण ने बताया कि हरीश अपने घर जाने की बात कह कर गोरखपुर से निकला था. पुलिस की पूछताछ में गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि एक एप के माध्यम से हरीश ने कमरा नंबर-202 बुक किया था.