‘योगी राज’ में छेड़छाड़ की भेंट चढ़ी महिला, किया था आत्मदाह
एक तरफ योगी सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर कसीदे पढ़ते नहीं थकती तो दूसरी तरफ शिकार महिलाएं खुदकुशी करने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा मामले में फेल साबित हो रही हैं। योगी राज में छेड़छाड़ से परेशान पीड़िता ने दो दिन पहले खुद को आग के हवाले कर दिया था। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । यहां पर छेड़छाड़ की पीड़िता ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
आज पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़िता के पिता का कहना है कि बच्ची उसके बाद से ही डिप्रेशन में थी, जब उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी ।
मामला करीब 2 महीने पहले का है। आरोप है कि पीड़िता के साथ रोड पर चलते समय छेड़छाड़ की जाती थी और आरोपी पीड़िता का पीछा किया करता था । इसी बात से पीड़िता काफी डिप्रेशन में आ गई थी । हालांकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को 1 महीने पहले जेल भेज दिया था, लेकिन पीड़िता अभी तक उस सदमे से नहीं उबर पाई थी ।
2 दिन पहले पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की उसने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उसने दम तोड़ दिया है। मामले में एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
हालांकि एसएसपी ने कहा कि पीड़िता ने इसलिए आत्महत्या नहीं की है कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी । बल्कि किसी बात को लेकर वह परिवार से जिद कर रही थी । जो जिद परिवार ने नहीं मानी थी इसलिए पीड़िता ने आत्महत्या की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)