2 हजार का नोट खा गया डॉक्टर
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की जाल में फंसे एक पशुचिकित्सक(Doctor) ने बचने के लिए 2 हजार रुपये का नोट निगल लिया। यह अनोखा मामला गुजरात के पाटन जिले का है जहां घूस केस की शिकायत के अनुसार, एक डॉक्टर(Doctor) ने दो हजार रुपये की मांग की थी और उसे स्वीकार भी किया था। यह सब कुछ एसीबी के बिछाए एक ट्रैप के अनुसार था लेकिन जैसे ही डॉक्टर(Doctor) को अहसास हुआ कि वह अब फंस चुका है तो उसने 2 हजार के नोट को निवाला बना लिया और पानी पीने लगा।
Also Read : योगी जी, को एक साल पूरे होने पर ‘हार का रिर्टन गिफ्ट’ : अखिलेश
डॉक्टर को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
इसके बाद एसीबी की टीम डॉक्टर(Doctor) को आनन-फानन में अस्पताल लेकर गई ताकि नोट बाहर निकाली जा सके। देर रात तक प्रक्रिया चलने की वजह से मामला शुक्रवार को दर्ज नहीं हो सका। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नोट का बाहर आना भ्रष्टाचार मामले में महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि आरोपी ने जो नोट स्वीकार की थी उसका नंबर हमारे पास रजिस्टर्ड है। यह किसी अपराधी के पुलिस एक्शन से बचने का पहला मामला नहीं है लेकिन हां यूनीक जरूर है।
नवभारत टाइम्स