अल्पेश ठाकुर का नोट उड़ाते वीडियो वायरल, देखे फोटो
कांग्रेस विधायक (MLA) अल्पेश ठाकुर का नोट उड़ाते वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये वीडियो गुजरात में राधनपुर में भजन संध्या के मौके का है। ये वीडियों सोशल मीडियों में बहुत जोरों से शेयर किया जा रहा है।
डायरे में अल्पेश ठाकोर ने जमकर पैसे उड़ाए
गुजरात में अल्पेश ठाकोर ओबीसी समाज का जाना माना चेहरा हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वह सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
मूलत: पाटण के अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर से चुनाव जीता था। राधनपुर में ही हुए इस लोक डायरे में अल्पेश ठाकोर ने जमकर पैसे उड़ाए। ये कार्यक्रम ठाकोर समाज की कन्या छात्रालय के लिए रखा गया था। लोक डायरे में कार्यक्रम गीता रबारी का था।
Also Read : बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी
इस कार्यक्रम में अल्पेश ठाकोर, पूर्व संसद जगदीश ठाकोर सहित कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान में इसमें नोटों की बरसात होती रही। अल्पेश ठाकोर ने भी इस कार्यक्रम में नोट लुटाए। कार्यक्रम में गायिका गीता रबारी थीं, जिन्हें गुजरात की कोकिला भी कहा जाता है। जब गीता स्टेज पर गा रही थीं, उसी दौरान अल्पेश ने नोटों की गड्डिया जमकर नोटों की बरसात की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)