कार में आग लगने से जिंदा जल गया भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट
यूपी के इटावा से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। दरअसल भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट राहुल यादव की कार में जिंदा जल कर मौत हो गई।
वह अपने परिवार के साथ गाड़ी से घर लौट रहे थे, तभी डिवाइडर से कार टकराने से गाड़ी में आग लग गई और वह जिंदा जल गए। इस हादसे में परिवार के अन्य लोग किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे और अपनी जान बचाई।
Also Read : अगर निकल रही है आपकी तोंद तो जरूर पढ़े
इटावा के राहुल यादव का एक साल पहले भारतीय सेना में चयन हुआ था। वह जम्मू में तैनात थे। दो दिन पहले ही राहुल को लेफ्टिनेंट बनाया गया था और उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में हुआ था। राहुल के प्रमोशन के बाद परिवार के सब लोग बहुत खुश थे।
धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे
अरुणाचल में जॉइनिंग से पहले राहुल छुट्टियां लेकर अपने घर आए थे। यहां वह अपने परिवार के साथ फर्रुखाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह अपनी कार से लौट रहे थे।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर अचानक उन्हें झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई। कार टकराते ही उसमें आग लग गई। कार राहुल ही चला रहे थे और आगे की ओर से लगी आग ने राहुल को फौरन अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के अन्य लोग किसी तरह कार से बाहर निकले, हालांकि तब तक वे लोग भी झुलस गए थे।
आग में शरीर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया
लोगों ने मदद की गुहार लगाई लेकिन तब तक राहुल का शरीर पूरी तरह से जल चुका था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और राहुल का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)