OMG: शराब में धुत आदमी कैब में घूम आया तीन देश..जब होश आया तो

0

किशोर कुमार की चर्चित फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ का एक गाना ‘जाते थे जापान पहुंच गए चीन’ तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या ऐसा सच में भी हो सकता है, आप कहेंगे, बिल्कुल नहीं। लेकिन ऐसा भी हकीकत में हुआ है कि एक शख्स ने घर जाने के लिए कैब बुक की थी और कर डाली तीन देशों की यात्रा। खास बात ये है कि जब बिल चुकाने की बारी आई तो शख्स घर में जाकर सो गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर टैक्सी चालक के बिल का भुगतान कराया। शख्स ने नए साल के जश्न में जमकर शराब पी और फिर घर जाने के लिए ऐप से कैब बुक कराई थी।

घर पहुंचने के लिए पार किए तीन देश

मामला नार्वे का है। यहां एक शख्स ने नए साल के जश्न में जमकर शराब पी। यह शख्स नए साल की पूर्व संध्या पर डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन पहुंच गया। यहां उसने पार्टी में खूब शराब पी। नशे में घुत इस शख्स को आधी रात में जब घर जाने की सुध आई तो उसने टैक्सी बुक कर ली।

ALSO READ : विश्वास पर AAP का तंज : फुके कारतूस भी खुद को बाहुबली कहते हैं

शख्स ने ऐप से टैक्सी बुक की थी। चूंकि वह दूसरे देश में था इसलिए टैक्सी का रूट तीन देशों से गुजरते हुए 600 किलोमीटर की दूरी तय करके करीब साढ़े छह घंटे बाद वह अपने घर पहुंचा। घर पहुंचने के दौरान उसने डेनमार्क, स्वीडन और तक नार्वे की यात्रा की।

टैक्सी का बिल 1.40 लाख रुपये

साढ़े छह घंटे की इस यात्रा का बिल करीब 1.40 लाख रुपये (18000 नार्वे क्रोन) आया। शख्स टैक्सी से उतरा और सीधा अपने घर में जा घुसा। टैक्सी ड्राइवर उसका घर के बाहर खड़ा इंतजार करने लगा कि शख्स पैसे लेकर आता ही होगा, लेकिन इंतजार की घड़ियां लंबी होने लगीं और जब कई घंटे बाद भी शख्स वापस नहीं आया तो ड्राइवर को चिंता सताने लगी। इसी दौरान ड्राइवर के कार की बैट्री भी खत्म हो गई। काफी देर इंतजार करने के बाद ड्राइवर पुलिस के पास पहुंचा और पूरी घटना के बारे में बताया। ड्राइवर की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ड्राइवर को साथ लेकर शख्स के घर पहुंची तो देखा कि वह शख्स मजे में विस्तर पर सो रहा था।

पुलिस की सख्ती के बाद भरा बिल

पुलिस ने उसे जगाने के लिए काफी देर मेहनत की। जब वह नींद से जागा तो पुलिस ने उसे उसकी गलती बताई, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं हुआ। पुलिस ने उसके साथ सख्ताई की और उसे थाने में ले आई। पुलिस की सख्ताई के बाद शख्स बिल भरने के लिए राजी हुआ। बाद में पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। यह मामला वहां स्थानीय मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चित हुआ। इस घटना पर नार्वे टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष रोअर रेफसेथ ने कहा कि टैक्सी ड्राइवरों के लंबी यात्रा पर निकलने से पहले यात्रा के साथ किराए के बारे चर्चा जरूर कर लेनी चाहिए. नहीं तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

ZEENEWS

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More