दारोगा को पीटने वाले भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी पर हंगामा
मेरठ के एक होटेल में यूपी पुलिस के दरोगा (daroga) से मारपीट के बाद गिरफ्तार पार्षद मनीष पंवार को छुड़ाने के लिए स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया है। शुक्रवार देर रात कंकरखेड़ा इलाके में हुई घटना के बाद जहां पुलिस आरोपी पार्षद मनीष पंवार से पूछताछ कर रही है, वहीं बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने यहां थाने पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्षद पर पूरी कार्रवाई एक विडियो के आधार पर की जा रही है, लेकिन यह नहीं देखा जा रहा है कि यह विडियो किन परीस्थितियों में सामने आया है। शनिवार को पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध करने थाने पर पहुंचे बीजेपी नेता विवेक रस्तोगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो के बाद पुलिस ने यह जांच नहीं की कि यह विडियो किन स्थितियों में वायरल हुआ है।
Also Read : भाजपा सभासद ने दारोगा की जमकर की धुलाई, लाइन हाजिर
बीजेपी नेता ने कहा कि पहले घटना का केवल आधा विडियो सोशल मीडिया पर आया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। लेकिन बाद में एक अन्य विडियो सामने आया है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि विवाद के पहले दरोगा ने महिला को अपनी सर्विस रिवॉल्वर देकर पार्षद को गोली मारने के लिए कहा था, जिसके बाद महिला ने पार्षद पर बंदूक तान दी।
एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप
आरोप है कि महिला के ऐसा करने के बीच ही पार्षद ने बंदूक पकड़ ली और विवाद शुरू हो गया। ऐसे में महिला को रिवॉल्वर देना पहला अपराध है, जबकि महिला द्वारा पार्षद पर बंदूक तान देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पुलिस इस मामले में पार्षद की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है और एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है।
पार्षद के खिलाफ गैर-जमानती धारा में केस
बता दें कि मेरठ में शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद मनीष पंवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 395 के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने थाने पर पहुंचकर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया था।
वहीं पूरे विवाद के बीच एसपी सिटी, मेरठ रणविजय सिंह ने मीडिया को बताया कि मनीष पंवार के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि मनीष को शनिवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसपी सिटी ने जारी किया बयान
उन्होंने कहा कि मनीष की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के तमाम नेता थाने पर पहुंचे थे, जहां पुलिस अधिकारियों ने घटना के सबूतों के बारे में उनसे बात की। इसके बाद संतुष्ट हुए बीजेपी नेता प्रदर्शन खत्म कर वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दरोगा की भी ड्यूटी दशहरा कार्यक्रम के लिए लगाई गई थी, ऐसे में लापरवाही बरतने के आरोप में उसे भी लाइनहाजिर कर अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)