कोरियर स्कैम ठगी का नया तरीका आया सामने, जानें कैसे बनाते है शिकार ?

0

तकनीक जितना काम को सुविधा जनक बनाता है, वहीं दूसरी तरफ इसका दुरुपयोग उसे उतना ही खतरनाक बनाता जा रहा है. लोग तकनीक का गलत इस्तेमाल कर लोगों की गाढी कमाई और यहां तक इज्जत पर भी सेंध लगाने का काम कर रहे हैं. पहले जालसाजी, डीपफेक, वाइस स्कैम, डिजिटल अरेस्ट और ऐसे बहुत सारे तकनीकी और तरीकों का इस्तेमाल करके स्कैमर ठगी को अंजाम देने का इन दिनों काम कर रहे हैं. वही अब ठगों ने एक नया तरीका इजाद किया है कोरियर स्कैम.

कोरियर स्कैम के जरिए साइबर अपराधी आमजन की गाढी कमाई पर हाथ साफ करने का काम करते हैं, इसमें कोरियर डिलीवरी, पैकेज के संबंध में फर्जी काल करके मैसेज या ईमेल के माध्यम से लोगों से ओटीपी की मांग की जाती है. जिसके बाद ओटीपी देते ही ठग आपका अकाउंट खाली कर देते हैं. यह स्कैम तेजी से फैल रहा है और इससे सावधान रहने की जरूरत है. यह स्कैम क्या है, कैसे लोगों को शिकार बनाया जाता है और हम कैसे बचाव कर सकते है आइए जानते हैं….

कैसे काम करता है कोरियर स्कैम ?

स्कैमर्स आपको फर्जी कॉल, मैसेज या ईमेल भेजते हैं, जिसमें कहा जाता है कि, आपके नाम पर कोई पार्सल या कोरियर है जिसे आपको प्राप्त करना है. उसके लिए एक लिंक या फोन पर जाने के लिए कहा जा सकता है. स्कैमर्स कहते हैं कि, ओटीपी आपके कोरियर को डिलीवर करने के लिए आवश्यक है. आपको आपके बैंक अकाउंट से संबंधित ओटीपी भेजने के लिए कहते हैं.

डाउनलोड करा सकते हैं फर्जी एप

जालसाज़ लोग कभी-कभी आपको एक ऐप डाउनलोड करने को कह सकते हैं, जो असल में रिमोट एक्सेस टूल है. यह ऐप आपके फोन की बैंकिंग जानकारी चुरा सकता है. कभी-कभी स्कैमर्स कोरियर चार्ज के नाम पर आपसे पैसे मांगते हैं और बैंक डिटेल्स या यूपीआई जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करते हैं या अन्य धोखाधड़ी करते हैं जब वे ओटीपी या बैंक डिटेल्स प्राप्त कर लेते है.

कैसे करें इस स्कैम से बचाव ?

कोरियर स्कैम से बचाव के लिए आपको सजग रहने की जरूरत है, साथ ही इन बातों का ख्याल रखे जैसे- बैंक, कोरियर सेवाएं या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान आपसे कभी भी ओटीपी नहीं मांगते है. यदि कोई ओटीपी मांग रहा है, तो उसे संदेहजनक मानें और उसे साझा न करें. यदि आपको कोरियर या पार्सल का मैसेज या कॉल किसी अनजान स्रोत से आता है, तो उसे ध्यान न दें. वैध कोरियर कंपनियां सीधे आपके घर पहुंचकर आपकी सेवा करती हैं.

Also Read: वाट्सएप क्यों बैन कर रहा है यूजर्स के अकाउंट, जानें वजह ?

रिपोर्ट करें

यदि आपको लगता है कि, आप स्कैम का शिकार हो गए हैं तो, तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से करें और अपने बैंक से भी संपर्क करें ताकि आपका खाता सुरक्षित किया जा सके. इस सभी सावधानियो का पालन करते हुए आप कोरियर स्कैम से खुद को अपनी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखने का प्रयास करे और किसी भी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More