चार दिन तेरा और पांचवां दिन मेरा …कर दी हत्या
शनिवार को विकास नगर में राजेंद्र गोयल नाम के बिल्डर की हत्या कर दी गई, जिसकी धमकी उन्हें पिछले हफ्ते ही मिली थी। एक शख्स ने उन्हें कॉल कर धमकाया था और कहा था, ‘चार दिन तेरे, पांचवां दिन हमारा।’ 50 लाख की फिरौती के लिए मारे गए गोयल के दोस्त अमित चौहान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फिरौती की कॉल के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए दोस्त से कहा था।
ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें छलनी
अमित की सलाह के बाद राजेंद्र और अमित, दोनों शुक्रवार को निहाल पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन गोयल की हत्या करने वाले ने फोन पर दी धमकी को सच कर दिया और शनिवार को पश्चिमी दिल्ली के रणहोला इलाके में राजेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें छलनी कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
फिर मैंने उन्हें पुलिस शिकायत करने की सलाह दी
दोस्त अमित चौहान ने बताया, ‘हम दोनों मेट्रो से एक दोस्त के घर जा रहे थे, तभी राजेंद्र के नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल आते ही राजेंद्र को पसीना आने लगा और मैंने पूछा कि क्या बात है। उन्होंने मुझे कॉल के बारे में बताया। फिर मैंने उन्हें पुलिस शिकायत करने की सलाह दी।’ शिकायत पर ऐक्शन के बारे में पता करने के लिए दोनों फिर सोमवार को पुलिस के पास पहुंचे लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
Also Read : खतरे के निशान से ऊपर यमुना नदी
गोयल परिवार के सदस्यों के मुताबिक, बिल्डर राजेंद्र मानते थे कि उनकी नई क्विड कार उनके लिए बुरी किस्मत लेकर आई है और उन्होंने हाल में उसे दोस्त को बेच दिया था। रविवार को वह कार का पजेशन सौंपने वाले थे। परिजनों ने कहा कि आखिरकार कार सच में अपशकुन साबित हुई और उसी कार में उनकी हत्या हो गई।
गोयल परिवार की बेटी के जन्मदिन का फंक्शन
गोलियों से छलनी किए जाने के बाद राजेंद्र के भाई सोनू उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई का मानना था कि बिजनस का खराब दौर उनकी नई कार की वजह से आया है, इसलिए उन्होंने उसे सस्ते में बेच दिया। वह सही साबित हुए और अब कार केस प्रॉपर्टी बन गई है।’ सोनू ने आगे बताया, ‘जिस बैंक्विट हॉल के सामने भाई की हत्या हुई, उसमें सिर्फ एक फंक्शन हुआ था और वह था दो महीने पहले गोयल परिवार की बेटी के जन्मदिन का फंक्शन। वहां दूसरा फंक्शन होना था 30 अगस्त को। हमने सोचा था कि उसी दिन इसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे।’साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)