काशी विश्वनाथ धाम में बड़ा हादसा टला, करंट से चार को लगा झटका

सभी लोग सुरक्षित, दुबारा न हो घटना उठाए जाएंगे ये कदम

0

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम ( Kashi Vishnath Dham ) परिसर में शनिवार की शाम बाबा के दर्शन करने अहमदाबाद गुजरात से आई दो किशोरियां करेंट लगने के चलते अचेत हो गईं. साथ ही दो अन्य महिला श्रद्धालुओं को भी झटका लगा. बताया जा रहा है कि कूलर का केबिल कटा होने के कारण स्टील की रेलिंग में उतरे करंट उतर आया था जिसके चलते यह हादसा हुआ.

सभी लोग सुरक्षित…

बता दें कि हादसे के बाद सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में घायल दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि दोनों किशोरियों को होश आ गया है और अभी वह अस्पताल में है.डॉक्टरों के मुताबिक दोनों किशोरियों की हालत सामान्य है.

रेलिंग में करेंट उतरने से हादसा …

बताया जा रहा है कि मंदिर में गर्मी को देखते हुए जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए कूलर के व्यवस्था की गयी है. वहीं, इस दौरान एक कूलर का केबिल कटा होने के चलते वह रेलिंग से सट गया था. इससे रेलिंग में उतरे करेंट की चपेट में आने से पास में खड़े चार श्रद्धालु इसका शिकार हो गए.

श्रद्धालुओं का विवरण…

बता दें कि हादसे में जिन चार लोगों को करेंट लगा था उनमें से दो किशोरी और दो महिलाएं शामिल थीं. कहा जा रहा है की करेंट की चपेट में अहमदाबाद की 15 वर्षीय राजल भूपति, 17 वर्षीय साधु संजना, 40 वर्षीय साधु मंजुला बेन और 60 वर्षीय भगत यशोदा बेन आई थीं.

बनारस आए थे घूमने

जानकारी के मुताबिक, हादसे में जिन लोगों को करेंट लगा है वह अपनी पूरी मंडली के साथ चित्रकूट से बनारस घूमने आए थे. इस मंडली में करीब तीन दर्जन लोग शामिल हैं. हादसे के बाद मंडली में शामिल एक महिला ने बताया कि हम लोग घाट घूमने के बाद दर्शन के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आए थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. इतना ही नहीं उसके कहा कि बाबा की कृपा से सभी लोग सुरक्षित है.

Bharat Ratna 2024: इस वजह से घर पर भारतरत्न से सम्मानित हुए लालकृष्ण आडवाणी

मेटल पाइप से ढकी जाएंगी सभी केबिलें

हादसे के बाद मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी कूलरों के केबिल को मेटल पाइप से ढका जाएगा. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है और जल्द ही सभी केबिलों को पाइप्स से ढका जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More