OMG : जब साढ़े तीन साल लेट हुई पहुंची मालगाड़ी
यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते भारतीय रेलवे पहले से ही निशाने पर है। ऐसे में गुरुवार को यूपी (UP) के एक स्टेशन में हुई घटना ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल उत्तर मध्य रेलवे के बस्ती स्टेशन पर गुरुवार को साढ़े तीन साल बाद विशाखापट्टनम से एक वैगन पहुंचा।
बस्ती के ही एक व्यापारी ने बुक कराया था
हैरानी वाली बात यह है कि 1400 किमी की दूरी तय करने में वैगन को साढ़े तीन साल लग गए। इस वैगन को साढ़े तीन साल पहले बस्ती के ही एक व्यापारी ने बुक कराया था। छानबीन के दौरान पता चला कि यूपी के बस्ती जिले के खाद व्यापारी रामचंद्र गुप्ता ने इंडियन पोटास कम्पनी के जरिए 2014 में विशाखापट्टनम से खाद लाने के लिए मालगाड़ी का वैगन बुक करवाया था।
Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा
इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। जब अरसे तक वैगन बस्ती नहीं आया तो उन्होंने रेलवे अधिकारियों के पास भागदौड़ शुरू की। इतना ही नहीं रामचंद्र ने बस्ती से लेकर लखनऊ व विशाखापट्टनम तक के अफसरों को दर्जनों पत्र भेजे, लेकिन उस वैगन का पता नहीं चला।
वैगन बस्ती पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ
साढ़े तीन साल में रेलवे उस वैगन के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं दे सका। गुरुवार को जब 107462 नंबर का वैगन बस्ती पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। सूत्रों का दावा है कि वैगन में लदी खाद भी खराब हो गई, जिसे कोई भी व्यापारी अब नहीं ले रहे हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)