आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था…

0

शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को दिल्ली कूच करने वाले 101 किसानों के जत्थे और हरियाणा पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को फिर से दिल्ली कूच की घोषणा की है. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि शनिवार शाम तक केंद्र सरकार से बातचीत का इंतजार किया गया, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि रविवार दोपहर 12 बजे 101 किसानों का दूसरा जत्था शांतिपूर्वक पैदल दिल्ली के लिए रवाना होगा.

पंधेर ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले यह शर्त रखी गई थी कि अगर किसान बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाना चाहते हैं, तो उन्हें रोका नहीं जाएगा. लेकिन अब जब हम बिना ट्रैक्टर-ट्राली के जत्थे के रूप में पैदल दिल्ली जा रहे हैं, तो हमें क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने शुक्रवार के घटनाक्रम का हवाला देते हुए दावा किया कि इस टकराव में 20 किसान घायल हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और हरियाणा सरकार ने किसानों के साथ जो व्यवहार किया, उससे उनका असली चेहरा उजागर हो गया है.

कृषि मंत्री को देश को कर रहे हैं भ्रमित – पंधेर

कृषि मंत्री शिवराज चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंधेर ने कहा कि, केंद्रीय कृषि मंत्री और अन्य भाजपा नेता यह दावा कर रहे हैं कि उनकी किसानों से बातचीत चल रही है, जबकि उन्हें कभी भी इस संदर्भ में बातचीत के लिए बुलाया ही नहीं गया. पंधेर ने कहा कि, कृषि मंत्री को देश को भ्रमित नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत एमएसपी दिए जाने का दावा सच्चाई से दूर है, क्योंकि इससे तो किसानों की फसल की बिजाई का खर्च भी नहीं निकलता.

साथ ही, संगरूर जिले के खनौरी बॉर्डर पर भाकियू सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 12वें दिन भी जारी रहा. उनकी सेहत बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए रखी है. डॉक्टर शौर्य कंबोज के मुताबिक, उनका वजन 8.5 किलो तक घट चुका है और किडनी पर भी असर पड़ने के साथ उनका शुगर और बीपी का स्तर भी सही नहीं है.

Also Read: खान सर के एक्स हैंडल से भ्रामक पोस्ट, एफआईआर दर्ज

शंभू बॉर्डर पर बढाई गई सुरक्षा

हरियाणा पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर और राज्य के अन्य प्रमुख बॉर्डर इंट्री प्वाइंट्स पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए है. शंभू बॉर्डर के साथ-साथ जींद में दातासिंहवाला, खनौरी बॉर्डर, और सिरसा जिले के डबवाली से लगते पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शंभू बॉर्डर पर लोहे की ग्रिल को मजबूत किया गया है, जबकि वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले और अन्य दमनकारी उपायों की व्यवस्था की गई है.

टीकरी बॉर्डर पर दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं और सिरसा जिले के डबवाली बॉर्डर पर 21 नाके लगाए गए हैं. यहां एक हजार से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. इस बीच, हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखकर शंभू बॉर्डर में किसानों के कूच के दौरान मीडिया को किसानों से एक किलोमीटर दूर रखने का निर्देश दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More