पुलिस की लापरवाही से लुट गई बेटी की आबरु
चंदौली की सकलडीहा कोतवाली के नईबाजार पुलिस चौकी अन्तर्गत एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए बलात्कार के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। बच्ची हैवानों का शिकार होने से बच जाती अगर पुलिस सही वक्त पर एक्शन लेती और लापरवाही न दिखाती। घटना के बाद से नाराज ग्रामीणों ने दुराचार करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्ग पर जाम लगा दिया।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
इस घटना के सामने आने पर पीड़िता की विधवा मां ने लापरवाही का सीधा आरोप नईबाजार पुलिस चौकी प्रभारी पर लगाया कि पुत्री के गुम होते ही इसकी जानकारी उन्होंने चौकी प्रभारी को दी थी लेकिन वे कार्रवाई करने की जगह तमाशबीन बने रहे। पुलिस की इस निष्क्रियता को लेकर लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है।
Also Read : गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा एनसीआर
बीते एक सप्ताह पूर्व 15 वर्षीय किशोरी शाम को खाना बनाने के बाद घर से बाहर निकली थी। उसी दिन वह अचानक गायब हो गयी। इस मामले में पीड़िता की मां का कहना है कि पति के निधन के बाद वह स्वयं घर की पूरी जिम्मेदारी चलाती है।
पुलिसकर्मी बने तमाशबीन
उस दिन भी जब बेटी काफी देर के बाद नहीं आयी तो उन्होंने पहले खुद ही उसे खोजना शुरू किया। जब कहीं पता नहीं चल पाया तो अन्य ग्रामीणों की सहायता से दूसरे दिन नईबाजार पुलिस चौकी के प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। इसके बाद जब बच्ची मिली तो वह दुष्कर्म का शिकार हो चुकी थी।
घर आकर पीड़िता ने बताया कि गांव का ही एक लड़का उसे उठाकर ले गया था और करीब एक सप्ताह तक बंधक बना कर उसके साथ दुराचार करता रहा। उसे गांव के ही एक घने बाग में छिपाकर रखा गया था।