राजधानी लखनऊ के डालीगंज रेलवे क्रासिंग पर बने फ्लाईओवर के किनारे सीतापुर रोड पर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल की कार में भीषण आग लग जाने से कार पूरी तरह जल कर राख हो गई।
पुलिस को दी गई सूचना
आग लगते ही कार सवार ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना देख लोगों का पुल पर हुजूम लग गया। इस दौरान कई लोग वीडियो और फोटो बनाने में जुट गए। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई।
जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी और स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने खानापूर्ति करते हुए पानी फेंका और चलती बनी। घटना से सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसे काफी देर बाद खुलवाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड की है। यहां सीएमएस स्कूल की वैगनआर कार (यूपी 32 जेवाई 6321) के ड्राइवर गंगाराम हैं। गंगाराम ने बताया कि वह सुबह करीब 8:35 बजे अपने अधिकारी को लेने के लिए जा रहे थे। तभी ओवरब्रिज चढ़ते समय कार से धुआँ निकलने लगा।
उन्होंने कार साइड में की और खिड़की खोलकर कूद गए। वह जैसे ही गाड़ी से कूदे वैसे ही कार धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान इस दृश्य को देखने वालों का जमावड़ा लग गया। राहगीरों की सूचना पाकर जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
बड़ा हादसा टला
गनीमत यह रही कि कार में आग लगने पर कार चालक जल्दी से कार से कूदकर निकल गया नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)