उड़ान को सलाम : सिपाही ने पास की PCS परीक्षा, बन गया ‘SDM’
जब हौसला हो ऊंची उड़ान का, तो कद देखना फिजूल है आसमान का। इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है प्रयागराज में तैनात सिपाही श्याम बाबू ने। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा 2016 पास करके उपजिलाधिकारी का पद प्राप्त किया है। एक सिपाही की नौकरी करते हुए उपजिलाधिकारी पद पर चयन हो जाना एक बड़ी उपलब्धि है।
महकमें को है गर्व
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि उनको सिपाही श्याम बाबू पर गर्व है। पुलिस महकमे के लिए आज बड़ा दिन है। सिपाही श्याम बाबू का ऐसा कहना है कि आत्मसम्मान से जीने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है और उसी कड़ी में आदमी कुछ भी करता है जिससे दो जून की रोटी जुट सके।
Also Read : #प्रयागराज – #शहीद महेश यादव के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश
कोई काम इसीलिए छोटा-बड़ा होता बल्कि काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी जरूरी है। श्यामबाबू का चयन उच्चपदों पर बैठे लोगों के लिए एक नसीहत है कि पद से व्यक्ति के व्यक्तित्व का आंकलन करते हैं। पुलिस विभाग की शान ही ऐसे सिपाही हैं।
बन गये उपजिलाधिकारी
दरअसल, इसी परीक्षा में यूपी पुलिस के 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू ने भी एक पद हासिल किया है। यह पद भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि उपजिलाधिकारी का है। सोशल मीडिया पर सिपाही श्याम बाबू को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उन्होंने यह परीक्षा अपनी ड्यूटी को काफी इमानदारी से निभाते हुए पास की। यह अभी प्रयागराज में आरक्षी के पद पर तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके तहत 633 पदों पर परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर के 53, डिप्टी एसपी के 52, BDO के 21 और नायब तहसीलदार के 209 पदों और TTO के 56 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)