यूपी: कोरोना से जंग जीतकर सिपाही ने डोनेट किया प्लाज्मा, पेश की मानवता की मिसाल
सिपाही ने पेश की मानवता की मिसाल
कोरोना महामारी पूरे देश में तेजी से फैलती रही है। तमाम ऐहतियात बरतने के बावजूद भी कोरोना का खतरनाक संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
सिपाही ने पेश की मानवता की मिसाल
कोरोना संकट के बीच एक सिपाही ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि नोएडा सेक्टर 49 थाने में तैनात एक सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट किया है। कोरोना मरीज के परिजन पिछले कई दिनों से प्लाज्मा की तलाश में थे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस से प्लाज्मा के लिए संम्पर्क किया। नोएडा जोन-2 पुलिस उपायुक्त रजनीश कुमार ने इस पर कोरोना से ठीक हुए सिपाही से संपर्क किया। इसके बाद सिपाही अमित कुमार ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा दिखाई और कोरोना पीड़ित की मदद की। नोएडा पुलिस और अस्पताल प्रबंधक ने सिपाही अमित कुमार की प्रशंसा की है।
प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हैं 10 पुलिस जवान
एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने मीडिया को बताया, “हमारे 10 पुलिस जवान प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हैं। हम उनका शिड्यूल बना रहे हैं कि कब-कब उन्हें जाना होगा। ग्रेटर नोएडा जिम्स और चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से इस मसले पर बात हुई है। साथ ही अन्य पुलिस जवानों से भी बात की जा रही है।”
जिले में 1011 मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। अब तक इस संक्रमण से 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 3200 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घरों को जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पति को कॉल कर बोली महिला सिपाही- जल्दी लौट आओ, अच्छा नहीं लग रहा… और फिर लगा ली फांसी
यह भी पढ़ें: बहुचर्चित राजा मान सिंह हत्याकांड : 35 साल बाद आया बड़ा फैसला, 11 पुलिसकर्मी दोषी करार
यह भी पढ़ें: नहीं रहे लालजी टंडन, सीएम योगी ने जताई संवेदना, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक