सैटेलाइट फोन के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया चीनी यात्री
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक चीनी यात्री (Chinese passenger) सैटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया। सीआईएसएफ की टीम ने उसे हिरासत में लेकर इंटेलीजेंस विंग्स को सूचित किया। करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ चली। लेकिन कुछ संदिग्ध हाथ नहीं लगा। इस पर उसे रिहा कर दिया गया।
कोलकाता जाने वाला था यात्री-
फूलपुर एसओ श्याम के मुताबिक, चीनी यात्री पान जहऐन्यू सोमवार की शाम छह बजे कोलकाता के लिए इंडिगो विमान (E716)पकड़ने वाला था। एयरपोर्ट पर यात्री जब एक्सरे मशीन से गुजरा तो उसके पास सैटेलाइट फोन दिखाई दिया। सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद पुलिस, एलआईयू्, आईबी, इंटेलीजेंस को सूचना दी है। सभी टीमों ने अलग-अलग चीनी यात्री से पूछताछ की है।
Also Read: खुशखबरी: यूपी में 25 हजार से ज्यादा सिपाहियों का होगा प्रमोशन
पांच अक्टूबर को आया था बनारस-
पुलिस के मुताबिक, चीनी नागरिक पांच अक्टूबर को बनारस आया था। इससे पहले वह चार सितंबर को कोचीन, बैंग्लोर, खुजराहो गया था। खुजराहो से ट्रेन के जरिए वह बनारस पहुंचा था। बनारस कई महत्वपूर्ण स्थलों, इमारतों के अलावा अन्य शहरों की तस्वीरें मिली हैं। (साभार- दैनिक भास्कर)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)