योगी सरकार में बलात्कार के मामले हैं कि थमने का नाम नही ले रहे है। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इतना ही नही आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद पत्थर से कूच कर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने तीन अज्ञात आरोपियों पर भी रेप का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बउवा को गिरफ्तार कर लिया है
युवती मंगलवार शाम से गायब थी और बुधवार शाम को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में मिली। आरोपियों ने रेप के बाद किशोरी का चेहरा ईंट-पत्थरों से बुरी तरह कुचल दिया है। पीड़िता ने मानखेड़ा गांव के बउवा समेत तीन युवकों पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने बउवा को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read : मुन्ना बजरंगी की हत्या भगवान का इंसाफ है : भाजपा विधायक
प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मूलरूप से मलीहाबाद की रहने वाली किशोरी के पिता की मौत हो चुकी है। वह मड़ियांव में अपनी मां और चार भाइयों के साथ रहती है। मंगलवार शाम को वह घर से निकली, लेकिन देर रात तक नहीं लौटी। परिजनों उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं लगा।
तीनों ने मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती की
इस बीच कुछ लोग एक किशोरी को बेहोशी व लहूलुहान हालत में ट्रामा सेंटर के गेट पर छोड़कर भाग गए। होश में आने पर किशोरी ने बताया कि मंगलवार शाम को घर से निकलते ही बउवा उसे सुनसान जगह ले गया। वहां उसके तीन और साथी थे। तीनों ने मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध किया तो चेहरे पर ईंट से कई वार किए। किशोरी का कहना है कि इसके बाद वह बेहोश हो गई। उसके बाद क्या हुआ? वह कैसे ट्रामा सेंटर पहुंची? उसे कुछ नहीं पता। वहीं, पुलिस के अनुसार आरोपी बउवा का कहना है कि किशोरी उसकी परिचित है। उसे बाइक से गिरने की वजह से चोट लगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)