लिफ्ट में महिला के साथ छेड़खानी, फाड़े कपड़े
सेक्टर-120 आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में सोमवार रात लिफ्ट का इंतजार कर रही महिला के सामने एक युवक ने अश्लील हरकत की। आरोप है कि इस दौरान युवक ने कपड़े उतार दिए और लिफ्ट में खींचने की कोशिश की। महिला शोर मचाते हुए आरोपी से बचकर गार्डों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद गार्ड लिफ्ट के पास पहुंचे, तो आरोपी वहां से भाग चुका था।
उस लिफ्ट का कम लोग इस्तेमाल करते हैं …
घटना के संबंध में महिला की शिकायत पर फेज-3 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। सोसायटी के रेजिडेंट्स का आरोप है कि जिस जगह पर यह वारदात हुई है, वहां मौके पर न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था और न ही वहां पर सीसीटीवी की सुविधा थी। जहां घटना हुई, उस लिफ्ट का कम लोग इस्तेमाल करते हैं। महिला पति के साथ मार्केट से कार में लौटी थी।
Also Read : लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे हैं अधिकतर होटल
जब तक उनके पति कार पार्क कर रहे थे, महिला लिफ्ट तक पहुंच गई। इस दौरान महिला को देखकर वहां मौजूद आरोपी ने कपड़े उतार दिए और उन्हें लिफ्ट के अंदर खींचने लगा। इस पर महिला ने आरोपी का विरोध किया और शोर मचा दिया।
पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की
महिला दौड़ते हुए गार्डों के पास पहुंची और घटना के बारे में बताया। इसके बाद गार्ड भी मौके के लिए भागे, हालांकि तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। इस दौरान महिला के पति भी वहां पहुंच गए। इसके बाद पीड़िता ने पति व अन्य रेजिडेंट्स के साथ मिलकर फेज-3 पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। एसएचओ फेज-3 अमित कुमार सिंह के अनुसार शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
जबकि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर की जायेगी गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का एक तरफ का चेहरा दिखा है, उसके आधार पर उसकी पहचान करके गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, सोसायटी के मीडिया प्रभारी शिवम त्रिवेदी का कहना है कि सिक्योरिटी और सीसीटीवी से मामले की जांच की है। सीसीटीवी में ऐसा कुछ दिखा नहीं है। झूठे आरोप लगाकर कुछ लोग सोसायटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले को देखते हुए सिक्योरिटी गार्डों की संख्या बढ़ाई गई है। अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन भी जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)