आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन, एक जवान शहीद
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ सेना और पैरा स्पेशल फोर्सेज के जवानों द्वारा एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि सेना, 3 और 4 पैरा फोर्सेज, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त ऑपरेशन में कुपवाड़ा के कांडी जंगलों में 4-5 आतंकियों की घेराबंदी की गई है।
आतंकियों की गतिविधियों की आशंका थी…
इस ऑपरेशन में पैरा स्पेशल फोर्सेज का एक जवान शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि सेना की 47 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को बुधवार दोपहर कुपवाड़ा के कांडी इलाके में आतंकियों की मूवमेंट के इनपुट मिले थे।
Also Read : मुन्ना बजरंगी की हत्या भगवान का इंसाफ है : भाजपा विधायक
इस सूचना पर जंगल की सख्त घेराबंदी करते हुए पैरा फोर्सेज और सेना के जवानों ने एसओजी के साथ मिलकर यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस कार्रवाई के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 पैरा स्पेशल फोर्सेज के मुकुल मीणा और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां
इसके बाद सेना की 4 पैरा फोर्सेज की टीम को भी इलाके में तैनात कराया गया और घायल दोनों जवानों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया, जहां चिकित्सकों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कांडी के जंगलों में आतंकियों की भारी गोलाबारी को देखते हुए अब 4 पैरा फोर्सेज के जवानों के साथ एसओजी और सेना की कुछ और टीमों को तैनात किया गया है। हालांकि अब तक इस मुठभेड़ में किसी आतंकी के ढेर होने की सूचना नहीं मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)