अमृतसर के निरंकारी भवन में हमला, तीन की मौत
पंजाब के अमृतसर में रविवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। यहां के अलीवाल गांव के निरंकारी भवन के अंदर मौजूद श्रद्धालुओं पर ग्रेनेड से हमला किया गया है।
आईजी (बॉर्डर) सुरिंदर पाल सिंह परमार के अनुसार इस ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हुई है। साथ ही 10 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला उस दौरान हुआ जब निरंकारी भवन में सत्संग चल रहा था और बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने तीन दिन पहले ही हाई अलर्ट भी जारी किया था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले का कारण क्या था। वहीं फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
साथ ही कुछ चश्मदीदों का कहना है कि बाइक से दो लोग इलाके में आए और निरंकारी भवन पर ग्रेनेड फेंका। इसके बाद वे फरार हो गए। उनका कहना है कि ग्रेनेड फेंकने वाले लोगों की उम्र अधिक नहीं थी। सेवादारों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश भी की थी लेकिन वे भागने में सफल रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)