BJP विधायक के बेटे की दबंगई, दलित कर्मचारी को पीटा, FIR दर्ज

0

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे और उनके समर्थकों के विरूद्ध एक दलित रजिस्ट्रार कानूनगो के साथ मारपीट करने के मामले में बलवा, मारपीट करने व दलित उत्पीड़न के आरोप की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बैरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रजिस्ट्रार कानूनगो बैरिया राधेश्याम राम की शिकायत पर बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र हजारी सिंह सहित तीन के विरुद्ध नामजद व आठ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की बलवा, मारपीट, अपशब्द कहने और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप की धारा तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज किया गया है।

गालीगलौज व मारपीट-

उन्होंने मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि हजारी सिंह व उनके सहयोगियों पर आरोप है कि इन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो पर रेवती विकास खण्ड के झरकटहा ग्राम पंचायत के बीएलओ को बदलने के लिए दबाव बनाया तथा जब रजिस्ट्रार कानूनगो ने इंकार किया तो उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की। बैरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक के बिगड़े बोल, ‘मानव नहीं दानव हैं ममता बनर्जी’

यह भी पढ़ें: दिलीप घोष के ‘कुत्तों की तरह गोली मारने’ के बयान से बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More