Rose Day के बाद अपने Valentine को इस अंदाज़ में करें Propose
वो समय आ गया जब हवाओं में प्यार की खुमारी छाई रहती है। जी हां, वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और 8 फरवरी को प्रपोज डे है।
अगर रोज डे पर आपके वैलेंटाइन ने आपका फूल स्वीकार कर लिया है तो अब समय आ गया है कि उससे अपने प्यार कर इजहार ज़रूर करें।
अगर आप पहले से ही रिश्ते में हैं तो अपने पार्टनर को इस दिन प्रपोज़ डे की इमेज, कोट्स, मैसेज, वीडियो और विशेज़ भेजकर शुभकामनाएं दें।
कैसे हुई प्रपोज डे की शुरुआत?-
प्रपोज डे उन लोगों के लिए है जो किसी को रोमांटिक तरीके से प्रपोज करना चाहते हैं लेकिन कॉन्फिडेंस ना होने के कारण नहीं कर पाते हैं।
यह दिन उन लोगों को अपने प्यार का इजहार करने का आश्वासन देता है और प्यार करने वालों को अपने दिल की बात कहने की हिम्मत भी देता है।
क्यों मनाते हैं प्रपोज डे?-
प्रपोज डे एक परफेक्ट दिन है जब लोग अपने दिल की बात अपने चाहने वालों को बताते हैं। इसके अलावा यह दिन उन लोगों के लिए भी है जो अपने प्यार को अपने दिल की बात बता नहीं पा रहे है।
प्रपोज डे के दिन लोग अपने डर को भूलकर अपने क्रश को अपने दिल की बात बताते है, बिना यह सोचे की उन्हें क्या जवाब मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 7 फरवरी ‘Rose Day’, जान लें किस रंग का गुलाब बदल देगा आपकी क़िस्मत