हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्या: मुम्बई में छुपा एक शूटर चढ़ा पुलिस के हत्थे
परिजनों के मोबाइल फ़ोन और सीडीआर खंगालने के बाद मुम्बई कनेक्शन आया सामने
हत्या की वारदात के बाद ट्रेन से भागा था मुम्बई
पुलिस और STF की टीम ने मुंबई के एक इलाके से शूटर को हिरासत में लिया
पुलिस टीम आज शूटर को लेकर पहुचेगी लखनऊ
शूटर से पूछताछ के बाद 2 अन्य लोगो को भी पड़ोसी ज़िले से लिया गया हिरासत में
हत्या की वारदात में कई लोग थे शामिल
रविवार तड़के सुबह हुई थी गोली मारकर हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या
लखनऊ के हज़रतगंज ग्लोब पार्क के पास हुई थी हत्या की वारदात
जांच में जुटी पुलिस टीम को मिले हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग
बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचएम) के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या (Ranjit bachchan murder) के मामले में बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, चारों को गोरखपुर और रायबरेली से लखनऊ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हिरासत में लिया है।
रणजीत बच्चन की रविवार सुबह लखनऊ में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या करने के कुछ ही मिनटों बाद एक संदिग्ध ने हिंदू नेता के करीबी रिश्तेदार को फोन किया था।
सभी संभावित कोणों की जांच
पुलिस हत्या के मामले में सभी संभावित कोणों की जांच कर रही है और रणजीत बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति से पूछताछ करने की संभावना है। गोरखपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। रणजीत बच्चन को एक फरवरी को बाइक सवार हमलावरों द्वारा सिर पर गोली मारी गई थी। घटना हजरतगंज इलाके में ग्लोबल पार्क के पास हुई। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया
बच्चन को तुरंत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके छोटे भाई आदित्य, जो घटना के समय उनके साथ थे, उन्हें भी गोली लगी थी। हत्या के बाद दो पीआरवी पुलिसकर्मियों, एक कांस्टेबल और एक चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस ने हत्या के संदिग्ध के सीसीटीवी फूटेज भी जारी किए और किसी भी संदिग्ध के ठिकाने की जानकारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।