भदोही : पुलिस की दबंगई, युवक की थाने में सरेआम पिटाई, VIDEO वायरल
पुलिस थानों में पहुंचने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के तमाम निर्देश दिए जाते है लेकिन उसके बाद भी भदोही पुलिस पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। पुलिसकर्मी थानों में मनमानी करते हुए फरियादियों से अभद्रता करते दिख रहे है।
ताजा मामला भदोही कोतवाली का है जहां एक फरियादी के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अभद्रता की है। फरियादी की कॉलर पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया गया और 3 घंटे तक कोतवाली ही बैठाकर रखा गया। पीड़ित ने जब इसका वीडियो बनाकर वायरल किया तब अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
मनमानी पर उतरा पुलिसकर्मी-
यह वीडियो भदोही कोतवाली का है जिसमें आप देख सकते है की एक फरियादी जो इलाहबाद विश्वविद्यालय में विधि प्रथम वर्ष का छात्र है उसके साथ कैसे भदोही कोतवाली पुलिस अभद्रता कर रही है। इस फरियादी का गुनाह सिर्फ इतना था की इसने ड्यूटी पर तैनात हेड मुहर्रिर से अपने प्रार्थना पत्र की रिसीविंग मांग ली थी।
उसके बाद पुलिसकर्मी अपनी मनमानी पर उतर आया और उसने मदद मांगने आये फरियादी से ही अभद्रता शुरू कर दी लेकिन पुलिसकर्मी यह नहीं समझ पाया की उसकी इस अभद्रता का वीडियो मोबाइल में रिकार्ड किया जा रहा है।
तीन घंटे कोतवाली में बैठाकर रखा-
यह मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव से जुड़ा हुआ है जहां के रहने वाले फरियादी ओम प्रकाश यादव का आरोप है की उसकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्ज़ा कर रहे थे जिसको लेकर उसने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे उपजिलाधिकारी ने अग्रिम कार्रवाई की लिए पुलिस को निर्देश दिया था।
उसी प्रार्थना पत्र को लेकर फरियादी कोतवाली आया था जहां उसके बाद ड्यूटी पर तैनात हेड मुहर्रिर अखिलेश सिंह ने अभद्रता की है। फरियादी के मुताबिक जब पुलिसकर्मी जान गया की वीडियो बना है तो उसने वीडियो को डिलीट भी कर दिया लेकिन उसकी दूसरी फाइल मोबाइल में सेव हो चुकी थी उसके बाद उसे करीब तीन घंटे तक कोतवाली में भी बैठाकर रखा गया था।
न्याय की गुहार-
पीड़ित ने सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच सीओ भदोही को सौपी गई जांच के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।