‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ पर पीएम मोदी से अपील

राज्य सभा में कांग्रेस के सदस्य जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली उच्च सदन की समिति ने शनिवार को सभापति एम वेंकैया नायडू को एक रिपोर्ट सौंपी है। उसमें पीएम मोदी से अपील की गई है कि वो ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी’ के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस की तर्ज़ पर देशों को एकजुट करें।

समिति ने सिफारिश की है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी के संकट से निपटने के लिए भी प्रधानमंत्री को ‘वैश्विक राजनीतिक गठजोड़’ बनाने की पहल करना चाहिए।

इंटरनेट के ज़रिए अश्लीलता ख़ासकर, सोशल मीडिया पर ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी’ के व्यापक प्रसार की समस्या से निपटने के लिए इस समिति ने सुझाव भी दिया है कि पीएम इस दिशा में जी-20 या संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में कारगर पहल कर सकते हैं।

राज्य सभा में उठा था मुद्दा-

राज्य सभा के पिछले साल 250वें सत्र में ये मुद्दा जोर-शोर से उठा था, जिसके बाद सभापति ने इस समस्या से निपटने के उपाय सुझाने के लिए जयराम रमेश की अगुवाई में 14 सदस्यीय समिति का गठन कर एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा था।

समिति ने इस दौरान तीन बैठक की और विस्तार से चर्चा के बाद 40 सुझावों वाली इस रिपोर्ट में सिफ़ारिश की है कि सरकार को यौन अपराधों से बच्चों को बचाने वाले पोक्सो क़ानून, सूचना प्रौद्योगिकी क़ानून और भारतीय दंड संहिता में उचित बदलाव करने की तत्काल पहल करना चाहिए। साथ ही राज्य सरकारों को भी सिफ़ारिश की है कि वे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सक्षम बनाएं।

यह भी पढ़ें: सरकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान चली पोर्न, अधिकारी हुए शर्मसार

यह भी पढ़ें: ‘पोर्न’ की दुनिया में ‘हर हर महादेव’

 

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)