आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- देश को दो बच्चों के कानून की जरूरत
मुरादाबाद में आरएसएस प्रमुख ने कहा है देश को दो बच्चों के कानून की जरूरत है।
सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि संघ का अगला कदम देश मे दो बच्चों का कानून लाने के लिए होगा जिस से जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके। बंद कमरे में आयोजित इस चर्चा में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का एजेंडा हमारा प्रमुख एजेंडा था। अब बहुत जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा।
दो बच्चों के कानून की जरूरत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस प्रमुख बोले कि देश को दो बच्चों के कानून की जरूरत है, इसके साथ ही उन्होंने जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने की बात भी कही। संघ प्रमुख ने यह बात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से बातचीत कही।
राम मंदिर का एजेंडा हमारा प्रमुख एजेंडा था
जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख ने बंद कमरे में आयोजित इस चर्चा में कहा कि राम मंदिर का एजेंडा हमारा प्रमुख एजेंडा था। अब बहुत जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा. सरसंघचालक मोहन भागवत मुरादाबाद में अपने 4 दिनों के प्रवास पर हैं। यहां वह उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ प्रांत और ब्रज प्रान्त के संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।
संघ का अगला कदम देश में दो बच्चों का कानून लाने के लिए होगा
संघ के सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख सवालों का जवाब देते हुए कहा कि संघ का अगला कदम देश मे दो बच्चों का कानून लाने के लिए होगा जिस से जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके। संघ प्रमुख ने कहा है कि राम मंदिर ट्रस्ट बन जाने के बाद संघ राम मंदिर के मुद्दे से बिल्कुल अलग हो जाएगा।
काशी और मथुरा संघ के मुद्दे में न थे
संघ प्रमुख ने ये भी कहा कि काशी और मथुरा संघ के मुद्दे में न थे और न भविष्य में होने वाले हैं। संघ अब देश मे दो बच्चों वाले कानून के लिए जागरुकता अभियान चलाएगा और संघ इसके लिए कानून बनाए जाने के लिए प्रयास करेगा। संघ प्रुख ने सीएए पर कहा कि पीछे हटने की जरूरत नहीं है।