भूपेश बघेल का दावा- NRC पर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मनमुटाव

0

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर विरोध और बयानबाजी जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि NRC को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मनमुटाव है और इसमें देश पिस रहा है।

रायपुर के इंडोर स्टेडियम में नगरीय निकाय के ​नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अमित शाह कहते हैं कि NRC लागू होगा और पीएम कहते हैं कि NRC लागू नहीं होगा। सवाल इस बात का है कि कौन सच बोल रहा है कौन झूठा।’

आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री कह रहे हैं वह सही है कि गृह मंत्री जो कह रहे हैं वह सही है।’ बघेल ने दावा किया कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया है। इस वजह से पूरा देश पिस रहा है। इससे सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई है, मंदी है, बेरोजगारी है लेकिन उसकी चर्चा नहीं हो रही है, चर्चा नागरिकता पर हो रही है।’

कार्यक्रम में बघेल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। उनके पास जमीन नहीं है। उनके माता-पिता निरक्षर थे, तो कैसे प्रमाणित करेंगे और जब प्रमाणित नहीं होगा फिर एहसान करेंगे कि फिर से आवेदन दो तुमको हिंदुस्तानी बना रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: केरल की राह पर पंजाब सरकार, विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास 

यह भी पढ़ें: एनपीआर बैठक: ममता ने किया बहिष्कार, केरल समेत सभी राज्य शामिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More