भाई की सास को भगा लाया दामाद, अपनी ही बेटी की जेठानी बनी मां
रिश्तों में उलटफेर और अजब-गजब शादी की कहानियां या चुटकला तो सुना ही होगा लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ही असल घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
श्रावस्ती जिले की भिनगा गोतवाली स्थित वीरपुर गांव में एक युवक अपने भाई की सास को भगाकर घर ले गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय कुमार पुत्र ननकू बाबा मलखनवा गांव से अपने बड़े भाई की सास को सहमति से भगाकर घर ले आया।
दोनों परिवारों को जब इस घटना का पता चला तो भूचाल आ गया। सास को अपने घर में रखने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। विवाद बढ़ता देख विजय घबरा गया। उनसे तुरंत पुलिस को फोन कर बुला लिया।
मामला सुन पुलिस भी हुई हैरान-
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब पूरा मामला सुना तो हैरान रह गई। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और मारपीट न करने की हिदायत देकर लौट गई।
इधर घर वाले रिश्ते को लेकर तैयार नहीं है। मां अपनी ही बेटी की जेठानी बन चुकी है। पुलिस से विजय और उसकी सास ने कहा कि दोनों बालिग हैं और उन्हें साथ रहने का अधिकार कानून देता है। थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: बेटी के दलित से शादी करने से नाराज पिता ने उठाया ऐसा कदम
यह भी पढ़ें: कलयुग का ‘श्रवण कुमार’ 40 Km लाश को पैदल ले गया दामाद
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)