श्रीनगर और कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध जारी
श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में प्रशासन ने शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया। यह प्रतिबंध अलगाववादियों द्वारा आहूत प्रदर्शनों के मद्देनजर लगाया गया है।
श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट फारुक अहमद लोन ने बताया कि रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के जवानों की भारी तैनाती की गई है।
बारामूल और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। कश्मीर विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। दुकानों, सार्वजनिक परिवहन के साधन और शैक्षणिक संस्थान भी शुक्रवार को बंद रहे।
Also read : भाजपा की सरकार किसान हित की सरकार नहीं : भाकियू
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू और उसके सहयोगी की अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी।
सुरक्षाबलों की गोलीबारी में प्रदर्शन कर रहे दो लोगों की मौत हो गई थी, ये प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल का घेराव कर रहे सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे। इन प्रदर्शनों में दो दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)