नागरिकता: बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत का दौरा रद्द किया

0

सिटीजन एमेंडमेंट बिल का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। अब बांग्लादेश के विदेशम़त्री ने भारत का दौरा रद्द कर दिया है।
भारत और बांग्लादेश आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। ज्ञात हो कि 3 पड़ोसी देशों के गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने वाला बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पास हुआ
चर्चा में शाह ने कहा- बांग्लादेश और अन्य पड़ोसी देशों में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हुआ।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री को आज दिल्ली पहुंचना था

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके मद्देनजर बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को ऐन वक्त पर अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। उन्हें 13 दिसंबर को छठे इंडियन ओशियन डायलॉग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचना था। मोमेन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- हमारे देश में दूसरे देशों से ज्यादा सांप्रदायिक सौहार्द है। यहां अल्पसंख्यकों की स्थिति अच्छी है।

भारत ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा

मेमोन ने कहा कि दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं, जहां सांप्रदायिक सौहार्द बांग्लादेश से बेहतर हो। अगर अमित शाह कुछ महीने हमारे देश में ठहरेंगे तो उन्हें यह नजर आएगा। भारत में पहले ही कई समस्याएं हैं। इनसे साथ मिलकर लड़ना होगा। मित्र देश के नाते हम उम्मीद करते हैं कि भारत ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा, जिससे हमारे रिश्तों पर असर पड़े। मोमेन ने कहा है कि मुझे बांग्लादेश के विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना है। इसलिए दिल्ली दौरा रद्द कर दिया। हमारे राज्य मंत्री मैड्रिड और विदेश सचिव भी हेग (नीदरलैंड) गए हैं।

राज्य में लागू नहीं होने देंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से गुरुवार शाम जारी हुए बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को पास करना सीधे तौर पर भारत के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर हमला है। हमारी सरकार इस बिल को हमारे राज्य में लागू नहीं होने देगी।

सुप्रीम कोर्ट में विधेयक के खिलाफ पहली याचिका दायर

दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पहली याचिका दायर हुई है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने अपील में कहा है कि सरकार की तरफ से लाया गया कानून धर्म के आधार पर नागरिकता देकर संविधान का उल्लंघन करता है।

विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर हिंसा की चपेट में

बिल के संसद में पास होने के बाद से ही पूर्वोत्तर में प्रदर्शन हिंसक हो गए। असम में 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू तोड़कर आगजनी और तोड़फोड़ की। असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और मेघालय में सोमवार से प्रदर्शन जारी हैं। इस वजह से यहां चार दिन से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। असम में रणजी ट्रॉफी के मैचों पर चौथे दिन भी असर पड़ा। फरवरी में होने वाले फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी असमिया निर्देशकों ने अपनी फिल्में वापस ले ली हैं। गुवाहाटी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है। राज्य सरकार इस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर आशंकित है, क्योंकि गुवाहाटी में मुलाकात के लिए बनाए गए मंच को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More