उन्नाव की बेटी के लिए अखिलेश यादव का धरना, कहा – घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार
उन्नाव रेप पीड़िता की कल रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता ने देर रात करीब 11.40 पर आखिरी सांस ली।
उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना विरोध जताया है।
अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर विधानसभा के सामने धरने पर बैठे हैं।
पूर्व सीएम के इस धरने में उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी धरना दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने उन्नाव के पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये की मदद दी।
पूर्व सीएम ने की घटना की निंदा-
#Unnao गैंगरेप पीड़िता की मौत: विधानसभा के बाहर @samajwadiparty अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया धरना@yadavakhilesh pic.twitter.com/Z96cYH0ckn
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 7, 2019
अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने इसे काला दिन करार दिया।
घटना को लेकर सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह भाजपा सरकार के रहते इस तरह की पहली घटना नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘सीएम ने इसी सभा में कहा था कि अपराधियों को ठोक दियो जायगा, वे एक बेटी की जान नहीं बचा सकते थे।’
अखिलेश ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्य के गृह सचिव और डीजीपी इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक न्याय नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि कल हम उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर राज्य के सभी जिलों में एक शोभा सभा करेंगे।
रेप के आरोपियों ने ही पीड़िता को किया था आग के हवाले-
डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता का लगभग 90 प्रतिशत शरीर का हिस्सा जल चुका था।
डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका।
युवती को गुरुवार शाम एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक रेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: उन्नाव : मरने से पहले की थी पीड़िता ने की थी भाई से बात, बोली – मैं जीना चाहती हूं
यह भी पढ़ें: निर्भया को इंसाफ? : राष्ट्रपति के पास पहुंची दया याचिका
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)