म्यूजिक डायरेक्टर ने 3 अंडे के लिए चुकाए 1672 रुपये, बिल हुआ वायरल
3 उबले हुए अंडों के लिए आप कितनी कीमत चुका सकते है। म्यूजिक डायरेक्टर शेखर ने 3 अंडों के लिए 1672 रुपए चुकाए हैं। उन्होंने इसका बिल भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
शेखर ने एक ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि 3 अंडों के लिए उन्हें 1672 रुपए चुकाने पड़े हैं। बता दें कि शेखर ने यह बिल हयात रीजेंसी में चुकाया है।
बिल की फोटो शेयर करते हुए शेखर ने लिखा, ‘3 egg whites की कीमत 1672 रुपए? यह एक Eggxorbitant meal था।’
ये देखें Bill-
Rs. 1672 for 3 egg whites???
That was an Eggxorbitant meal 🤯 pic.twitter.com/YJwHlBVoiR— SHEYKHAR (@ShekharRavjiani) November 14, 2019
शेखर के इस ट्वीट के बाद एक तरफ तो कई ट्वीटर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कि उन्हें ठेले पर खाने की सलाह दे रहे हैं।
शेखर लोकप्रिय संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी का हिस्सा हैं।
उन्होंने 1999 में आई फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ के साथ म्यूजिक कंपोजर के तौर पर शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने ‘ब्लफमास्टर’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘सुल्तान’ जैसी कई हिट फिल्मों में म्यूजिक दिया है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखिए
यह भी पढ़ें: इस भोजपुरी एक्ट्रेस की डुप्लीकेट हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें!