कुलभूषण जाधव के लिए आर्मी एक्ट में बदलाव करेगा पाकिस्तान
कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान से एक अच्छी खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुलभूषण जाधव को अपील का हक देने के लिए पाकिस्तान अपने कानून में बदलाव करने की सोच रहा है।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) कह चुका है कि कुलभूषण जाधव को एक आम नागरिक की तरह ही अपील करने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही ICJ के अध्यक्ष न्यायाधीश अब्दुलकावी यूसुफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया था कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने वियना संधि के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान की जेल में बंद हैं कुलभूषण-
आईसीजे ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है।
बता दें कि कुलभूषण जाधव 2016 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।
जाधव भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
उन्हें पाकिस्तान ने कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोपों को लेकर मौत की सजा सुनाई है।
पाकिस्तान ने जाधव मामले का ट्रायल अप्रैल 2017 को बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें: जाधव मामला : पाकिस्तान ने किया वियना संधि का उल्लंघन, ICJ ने लताड़ा
यह भी पढ़ें: ‘पाक की नापाकी’ : ऐन वक्त पर बदली कुलभूषण जाधव से मुलाकात की जगह