पानी के साथ मुस्कान बांट रही ये महिला…
पानी जीवन के लिए बहुत जरूरी है और गर्मियों में तो शरीर में पानी की कमी हो जाने की सम्भावना बहुत अधिक रहती है। यह तो सभी जानते हैं लेकिन शहरों में बहुत से लोगों के पास अपनी प्यास बुझाने के लिए कभी-कभी दो रुपये भी नहीं होते। इन सबके बीच लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत देने के लिए एक महिला ने बड़ा ही नेक काम शुरू किया है। 41 वर्षीय शैली शाह और उनके परिवार ने पिछले दो महीनों में लगभग 3,500 पानी की बोतलें बांटी हैं और जाने कितने लोगों को गर्मी में राहत दी है।
मुफ्त में ठंडा पानी
गुड़गांव के डीएलएफ फेस-5 में रहने वाली शैली दफ्तर जाने वालों, मजदूरों और लोगों के घरों में काम करने वाले नौकरों को ठंडे पानी की बोतलें मुफ्त में देती हैं। दरअसल, शाह जापानी औरतों को भारतीय खाना बनाना सिखाती हैं। उनके विद्यार्थी मिनरल वाटर ही पीते हैं और पानी समाप्त होने के बाद बोतलें उनके किसी काम की नहीं रह जातीं, वो इन बोतलों में पानी भर कर रोज रात को अपने फ्रिज में रख देती हैं और सुबह इन्हें लोगों में बांट देती हैं। शैली लोगों को बिस्कुट वगैरह भी देती हैं।
ऐसे हुई शुरूआत
एक दिन शैली की गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी। जहां एक लड़का उनके पास भीख मांगने आया, तो शैली ने उसे अपनी गाड़ी में पड़ा बिस्कुट का पैकेट दे दिया। उस लड़के ने वो पैकेट लेने की बजाय गाड़ी में रखी पानी की बोतल की ओर इशारा किया।
Also read : पहले साफ करता था बर्तन, आज है करोड़पति
शैली ने बोतल दे दी और उस लड़के ने उसमें से पानी पिया। उस समय उस लड़के के चेहरे पर राहत की मुस्कान थी। तभी और बच्चे भी उनसे पीने का ठंडा पानी मांगने आ गए। उस दिन तो उनके पास इतना पानी नहीं था, पर ये सब देख कर शैली ने ये नेक काम करने की ठान ली।
अन्य लोग भी प्रेरित
इस नेक काम से प्रभावित होकर कई लोग शैली की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। शाह के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके कुछ दोस्त भी मुंबई और बंगलुरु जैसे दूसरे शहरों में ये काम कर रहे हैं। नेक काम कर रहे लोगों का कहना है कि सिर्फ तीर्थों पर जाकर ही नहीं, गर्मी में किसी को ठंडा पानी पिलाकर भी आप बहुत पुण्य कमा सकते हैं। शैली भी इसी तरह लोगों की दुआएं पा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)