सोशल मीडिया पर UP पुलिस की पैनी नजर, 48 घंटे में 77 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करके शांति में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुये पिछले 48 घंटे में 77 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अयोध्या, मथुरा और वाराणसी जैसे संवेदनशील शहरों सहित समूचे राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
बारावफात पर निकाले गए जुलूस-
कल बारावफात के मौके पर वाराणसी, लखनऊ सहित तमाम शहरों में अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से जुलूस निकाले गये।
अयोध्या में भी कल भव्य सरयू आरती हुई और कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालु राम की नगरी पहुंचने लगे हैं।
पुलिस एतिहात बरत रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
सोशल मीडिया पर पैनी नज़र-
पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आठ हजार 2 सौ 75 पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इस बीच राज्य में स्कूल आज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: नाखुश ओवैसी बोले- नहीं चाहिए पांच एकड़ जमीन की खैरात
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)