शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर!
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मचा सियासी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
अब हॉर्स ट्रेडिंग का डर शिवसेना में घर कर गया है।
इसी के चलते गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों की बाड़ा बंदी का इंतजाम किया गया है।
होटल में शिफ्ट किए गए विधायक-
खबर है कि शिवसेना के विधायकों को एक होटल में ठहरा दिया गया है।
इस संबंध में उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी के एमएलए गुलाबराव पाटिल ने कहा कि हम आने वाले दो दिनों तक रंगशारदा होटल में रुकने वाले हैं।
हम सभी वैसा ही करेंगे जैसा उद्धव ठाकरे कहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक मातोश्री में शिवसेना विधायक दल की हुई बैठक के बाद सभी को निष्ठा की शपथ दिलवाई गई।
हो सकता है खरीद-फरोख्त का काम-
शिवसेना हाईकमान को आशंका है कि उनके विधायकों के साथ खरीद-फरोख्त का काम हो सकता है।
इसे ध्यान में रखते हुए बैठक में बाड़ा बंदी का भी फैसला लिया गया।
शिवसेना को डर है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए उसके विधायकों को तोड़ कर अपने साथ मिला सकती है।
इस तरह से बहुमत के आंकड़े को छू सकती है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र : कांग्रेस सांसद की सोनिया गांधी को सलाह- शिवसेना को दें समर्थन
यह भी पढ़ें: BJP-शिवसेना के बीच खींचतान, किसान की मांग – ‘मुझे बना दो महाराष्ट्र का CM’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)