वीडियो वायरल: स्कूल में पढ़ाई छोड़ बच्चों से कराये जाते हैं सभी काम
-आगरा की घटना
-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
-जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई छोड़ बच्चों से कराये जाते हैं सभी काम
-मधुनगर स्थित नेताजी सुभाष जूनियर हाईस्कूल की हैरानी करने वाली तस्वीर वायरल
सी एम योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बावजूद नहीं सुधर रहा शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग की हालत सुधारने को अधिकारी नही दे रहे ध्यान
आगरा के जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई छोड़ बच्चों से कराये जाते हैं सभी काम।
मधुनगर स्थित नेताजी सुभाष जूनियर हाइस्कूल की हैरानी करने वाली तस्वीर आई सामने।
स्कूली बच्चों से लगवाई जा रही है झाड़ू, मंगवाया जा रहा है पानी
पढ़ाई छोड़ बेंच साफ करते नज़र आ रहे हैं बच्चे, क्लासरूम के साफ कर रहे हैं जाले।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो।
पढ़ाई के समय बच्चों से भरवाया जा रहा था पानी
ऐसी ही एक घटना जौनपुर ब्लॉक के अंतर्गत न्याय पंचायत द्वारगढ़ के राउमावि बिच्छु में बीते दिनों सामने आयी थी।
उस समय काफी शोर इसे लेकर मचा था।
छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के समय काम करवाये जाने की शिकायत मिली थी।
अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के समय काम कराये जाने की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी से करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
बताया गया था कि राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिच्छु में अध्ययनरत 40 छात्र-छात्राएं घर से प्रतिदिन तैयार होकर एक से दो किमी की दूरी तय कर स्कूल में पढ़ने के लिए पहुंचते हैं।
ग्राम प्रधान रामदयाल, अभिभावक रोशन सजवान, राम सिंह, श्याम सिंह, राम किशन, सरवीर सिहं आदि ने बताया था कि शिक्षक हर रोज बच्चों के हाथों में बाल्टी थमा कर उन्हें काम पर लगा देते हैं।
जिससे छात्र-छात्राओं के पढ़ाई का आधा से ज्यादा समय पानी लाने में बीत जाता है।
विद्यालय में दो भोजन माताएं होने के बाद भी मिड-डे मील के लिए शिक्षक छात्र-छात्राओं पर पानी लाने का दबाव बनाते हैं।
उन्होंने बताया था कि विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई के समय काम कराये जाने की शिकायत पूर्व में भी शासन-प्रशासन से की गयी थी।
शिक्षक मनमानी करना नहीं छोड़ रहे
लेकिन शिक्षक मनमानी करना नहीं छोड़ रहे हैं।
बताया कि शिक्षक स्वयं विद्यालय में देरी से आते हैं और समय से पहले ही स्कूल से गायब हो जाते हैं।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय
यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)