ट्रंप ने शेयर की कुत्ते की तस्वीर, जिसने बगदादी को लगाया ठिकाने
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के एक प्रशिक्षित कुत्ते की तस्वीर को सार्वजनिक किया है।
इसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाई।
यह कुत्ता बेल्जियन मालिनोस नस्ल का है।
बेल्जियन मेलिनोस प्रजाति के कुत्ते चर्चा में आए थे।
उन्होंने यूएस नेवी सील टीम की अल-कायदा के संस्थापक लादेन को एबटाबाद में ढूंढने में मदद की थी।
ट्रंप ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा
ट्रंप ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा-हमने अद्भुत कुत्ते की एक तस्वीर को सार्वजनिक किया है।
इसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी को पकड़ने और मारने में बड़ी भूमिका निभाई।
बगदादी के अंडरवेअर और ब्लड सैंपल से हुआ डीएनए टेस्ट
डीएनए टेस्ट में बगदादी की पहचान की 100 फीसदी पुष्टि के लिए उसके पुराने अंडरवेअर्स से इसका मिलान किया गया।
जो सही पाया गया।
यह अंडरवेअर्स भी बगदादी की लोकेशन की जानकारी देने वाले मुखबिर ने मुहैया कराए थे।
मुखबिर ने उसकी मौत के बाद शव के डीएनए टेस्ट में भी बड़ी मदद की
अमेरिकी सुरक्षा बलों को इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी के गुप्त ठिकाने की जानकारी देने वाले मुखबिर ने उसकी मौत के बाद शव के डीएनए टेस्ट में भी बड़ी मदद की।
दिलचस्प बात यह है कि बगदादी के शव की 100 पर्सेंट पुष्टि के लिए उसके गंदे अंडरवेअर्स से मिलान किया गया था।
इसे मुखबिर ने चुराकर अपने पास रखा था।
उस मुखबिर ने ही अमेरिकी सेना को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी के गुप्त ठिकाने के बारे में बताया था।
जासूस बगदादी के अंडरवेअर चुरा लिए थे
सीरियाई कुर्द संगठन ने बताया कि उन्होंने बगदादी के करीबी सर्कल तक अपनी पहुंच स्थापित की थी।
एक जासूस की मदद से बगदादी के अंडरवेअर चुरा लिए गए थे।
इन्हीं के इस्तेमाल से डीएनए टेस्ट में उसके शव की पुष्टि हुई।
मुखबिर को अमेरिकी कुर्दिश सशस्त्र बल ने अपनी निगरानी में रखा था
इस मुखबिर को अमेरिकी सेना की मदद कर रहे कुर्दिश सशस्त्र बल ने अपनी निगरानी में रखा था।
इस मुखबिर ने इदलिब में स्थित बगदादी के ठिकाने का पूरा खाका सुरक्षा बलों के समक्ष पेश किया था और एक-एक कमरे के लेआउट के बारे में बताया था।
शनिवार शाम को अमेरिकी सेना ने उत्तर पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव में बगदादी के ठिकाने पर धावा बोला था।
इस कार्रवाई में बुरी तरह से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को कमर में बंधे विस्फोटक से उड़ा लिया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी इमरान को जवाब, 1971 याद रखे पाक
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इस राज से उठाया पर्दा, ‘ओपनिंग करने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)