कमलेश तिवारी हत्याकांड : फर्जी ID के सहारे हिंदू समाज पार्टी से जुड़ा था हत्यारोपी
कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा है। मुख्य आरोपी अशफाक रोहित सोलंकी के फर्जी आधार कार्ड पर हिंदू समाज पार्टी में शामिल हुआ था।
रोहित सोलंकी फार्मा कंपनी में एमआर हैं।
अशफाक रोहित के साथ फार्मा कंपनी में काम करता था। इन्हीं के यहां काम करता था।
अशफाक फर्जीवाड़े के जरिए कमलेश तिवारी के करीब पहुंचा था।
रोहित सोलंकी ने पुलिस में मामले की शिकायत की।
अशफाक ने रोहित सोलंकी का आधार कार्ड यूज किया।
अशफाक फर्जीवाड़े के जरिए कमलेश तिवारी के करीब पहुंचा था।
कमलेश तिवारी की हत्या करने से पहले हमलावर अशफाक रोहित सोलंकी के नाम से फर्जी आधार कार्ड और फेसबुक अकाउंट बना सूरत में प्रचारक बना था।
आरोपियों पर ढाई लाख का इनाम-
कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो आरोपियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया है।
यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को पकड़ने वाले को ये राशि दी जाएगी।
बीते शुक्रवार को लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में ये दोनों आरोपी हैं।
फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड: पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिला आरोपियों का लोकेशन
यह भी पढ़ें: CM योगी से मिला कमलेश तिवारी का परिवार, पत्नी ने कहा, ‘न्याय का भरोसा’