महाराजगंज : गोवंश संरक्षण में लापरवाही, DM सहित 5 अफसर निलंबित
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के डीएम सहित 5 अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। गौशाला में अनियमितता पाए जाने के कारण यह निलंबन हुआ है। योगी सरकार ने गौशाला में पशुओं की कमी के चलते यह फैसला लिया।
दरअसल महाराजगंज के एक गौशाला में 2500 की जगह 954 पशु पाए गए। गौशाला में पशुओं की कमी के कारण सरकार ने यह बड़ी कार्रवाई की। गौशाला में पशुओं की कमी के पीछे जिला स्तर के अधिकारियों की घोर अनियमितता बताते हुए शासन की तरफ से यह कदम उठाया गया है।
मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश-
योगी सरकार के मुख्य सचिव ने बताया कि पशुपालन विभाग के पास 500 एकड़ जमीन थी जिसमें से 300 एकड़ से अधिक जमीन निजी व्यक्तियों को दे दी गई। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों में कामकाज को लेकर शिथिलता पाई गई है।
इस कार्रवाई में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, एसडीएम देवेंद्र कुमार, सत्या मिश्रा, वीके मौर्या व मुख्य पशु अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही इन पर मुकदमा भी दर्ज़ करने के आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गाड़ी हुई जब्त तो सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ कॉरिडोर में ध्वस्तीकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन पर उतरे स्थानीय दुकानदार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)